Poem वो स्कूल के दिन भी अजीब थे....
Poem मुलाकात
Poem दुआ
Poem मुकदमा ...
सफलता...
एक चूहा था ।उसका नाम टीनू था। वह अपनी पत्नी काजल और बेटी रीना के साथ खुशी-खुशी रहता था। वह बहुत गरीब थे। रीना पढ़ाई में बहुत होशियार थी परंतु उसके माता-पिता के पास उसे पढ़ाने के लिए पैसे नहीं थे। वह अपना गुजारा ही बड़ी मुश्किल से करते थे।
एक दिन रीना ने अपनी मम्मी से कहा: मांं तुम तो पहले पढ़ चुकी होगी तो तुम मुझे नहीं पढ़ा सकती क्या ?
मां ने कहा :हां बेटा मैं आज से तुझे रोज 5:00 बजे पढ़ाऊंगी। फिर घर पर ही उसकी मां उसे पढ़ाने लगी। वह उसका पेपर भी लेती थी। क्योंकि उसकी मां केवल आठवीं तक ही पढ़ी थी इसीलिए वह उसे आठवीं तक ही पढ़ा पाई। उसने सफलतापूर्वक आठवीं पास कर ली थी ।और आगे भी पढ़ना चाहती थी ।जैसे तैसे करके उसने अपनी इच्छा अपने पिता को बताई और उन्होंने भी उसकी पढ़ाई का इंतजाम करने का जिम्मा ले लिया। उन्होंने उसे एक सरकारी स्कूल में नौवीं क्लास में डाल दिया।
फिर उसने खूब मन लगाकर पढ़ाई की ।उसने 12वीं पास कर ली और फिर आईआईटी का एग्जाम भी पास कर लिया। कुछ सालों बाद उसकी मेहनत रंग लाई और उसे एक नौकरी लग गई। अब उनके हालात सुधर चुके थे और उसके पिता को अब दूसरों की दुकानों में बर्तन नहीं धोना पड़ता था।
शिक्षा:
अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं। अगर किसी घर का एक बच्चा भी पढ़ जाता है, तो उस घर का और फिर देश का विकास निश्चित है।
# वैष्णवी शर्मा
Poem आंसूओं की चादर.....
Poem अपनी असली शक्ल देखकर चिढ़ जाते हैं..
Poem हर शख्स की नियत बदल रही है...
Poem उन पर पागल होने के इल्जाम होते हैं..
Poem काश मेरे पंखों को नहीं जकड़ती ये जात-ए- लड़की की हथकड़ियां....
खूबसूरती...beauty
बदलते मौसम में चेहरे की त्वचा की देखभाल जरूरी हो जाती है ।यूं भी हर उम्र में त्वचा की अपनी समस्याएं होती हैं। ऐसे में बजाय केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स या फिर ब्यूटी पार्लर के चक्कर में पड़ने के अपने किचन की तरफ देखें-
यदि हम चेहरे की त्वचा की देखभाल नहीं करते हैं ,तो असमय ही चेहरे की रंगत खराब हो सकती है ।दाग धब्बे मुंहासे डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है। ऐसे में चेहरे की त्वचा की देखभाल के लिए केमिकल का सहारा ना लें। किचन में उपलब्ध फल सब्जियों और हर्ब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ना केवल त्वचा सुंदर बनेगी बल्कि केमिकल के दुष्प्रभाव से बची रहेगी।
झुर्रियों के लिए घरेलू उपाय...
एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां नहीं पड़ती है ।एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो-तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है।
स्क्रबिंग के लिए टमाटर....
टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें ,चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है। इस वक्त की मृत कोशिकाओं धूल इत्यादि को हटाकर रोम छिद्रों को बंद होने से रोकता है और त्वचा स्वस्थ रहती है।
नींबू दे चिकनाई का इलाज....
एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे रखें। फिर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें । इससे चेहरे की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी।
मुहासे करें ठीक....
आलू उबालकर छिलके छीन ले और इस के छिलकों को चेहरे पर रगड़े, मुहासे ठीक हो जाएंगे ।थोड़े से चोकर मैं एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद व गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं ।सूखने पर धो डालें।
# यशस्वी शर्मा
Comments
Post a Comment